Abhi Bharat

नालंदा : जिले की अर्पणा बेटी ने फिर रचा इतिहास, ग्रीन इंडिया अभियान का संदेश ले साइकिल यात्रा कर केरल से लौटी, बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य अभिनंदन

नालंदा की बेटी अर्पणा सिन्हा ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है कि “अगर, हौसले बुलंद हो तो मंजिले खुद व खुद मिल जाती है.” अपर्णा ने ग्रीन इंडिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बिहार टू केरला तक का सफर साइकिल से तय किया. 3306 किलोमीटर का सफर उसने 28 दिनों में पूरा किया. उनके साथ उत्पल कांत कुशवाहा ने भी इस मुकाम को हासिल किया.

आज बिहारशरीफ लौटने पर रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. लोगों ने आरती उतार कर फूल मालाओं से लाद दिया. अपर्णा और उत्पलकांत कुमार ने 14 जुलाई को बिहारशरीफ के मेघी नगमा गांव से इस यात्रा की शुरुआत की थी. मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा के लिए रवाना किया था. 28 दिनों तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल तक का करीब 3306 किलोमीटर का सफर तय कर दोनों केरल पंहुचे थे. नागरिक अभिनंदन के मौके पर सेन्सई राकेश राज, भाजपा के महामंत्री डॉ आशुतोष कुमार, सूरज कुमार, डॉ विक्रम सिंह पटेल, संध्या रानी, रणधीर कुमार, अर्पणा सिन्हा की माता गीता कुमारी, आराधना सिन्हा एवं शीश कुमार सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद थे.

गौरतलब है कि अर्पणा सिन्हा विगत वर्ष पर्वतारोही में भी अपना परचम लहरा चुकी है. अर्पणा 2011 से स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. अभी तक वह कई उपलब्धियां को हासिल करते हुए 60 से अधिक पदक अपने नाम कर चुकी है. जिसमें (कराटे, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स एवं पर्वतारोही) मौजूद है. सफलता पूर्वक अभियान पूरा कर लौटने पर मंत्री श्रवण कुमार, सुधीर कुमार, धनंजय देव, नवल किशोर प्रसाद, डॉ रवि चंद्र कुमार, विनय कुशवाहा शंकर कुमार ने अपनी ओर से बधाई दिए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.