Abhi Bharat

मोतिहारी : जेईई मेन परीक्षा में किसान पुत्र को मिली सफलता, खुशी में दादा जी गांव में बांट रहे मिठाई

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के हरसिद्धि प्रखंड अन्तर्गत हरपुर राय पंचायत के दनही गांव के किसान अरविंद कुमार चौधुर के पुत्र अर्पण राज ने जेईई मेन की परीक्षा में बाजी मारी है. जेईई मेन परीक्षा में अर्पण ने 98.68 प्रतिशत अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है. जेईई मेन परीक्षा में सफलता पाकर अर्पण ने अपने गांव, समाज और जिले का नाम रौशन किया है.

अर्पण के पिता अरविंद चौधुर व माता बबिता देवी अपने पुत्र की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. अपने होनहार पुत्र पर परिवार के सभी सदस्यों को नाज है. अपने पौत्र को मिली बड़ी कामयाबी से खुश उसके बाबा पुण्यदेव चौधुर गांव में घूम-घूम कर मिठाईयां बांट रहे हैं.

अर्पण के चाचा वरीय पत्रकार अजय कुमार व चाची आशा कुमारी ने बताया कि उनका भतीजा शुरू से मेधावी छात्र रहा है. मोतिहारी के देवस्थली विद्यापीठ से उसने इंटर की परीक्षा दी है. अर्पण ने ग्रामीण परिवेश में रहकर यह सफलता हासिल की है.

आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है अर्पण

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे अर्पण ने बताया कि वह आईआईटियन बनने के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. अर्पण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी, माता-पिता, चाचा-चाची एवं गुरुजनों को दिया है. जेईई मेन परीक्षा की तैयारियों के बारे में पुछे जाने पर अर्पण ने कहा कि अगर लक्ष्य का निर्धारण कर एकाग्रचित होकर स्वाध्याय किया जाए तो सफलता निश्चित मिलेगी.

अर्पण राज को मिली इस सफलता पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, एमएलसी महेश्वर सिंह, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी, पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, ई समीर, राजद नेता शंभू प्रसाद सहित अनेकों नेताओं ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply