Abhi Bharat

मोतिहारी : कुंडवा चैनपुर में आग ने मचाई तबाही, तीन मासूमों की झुलसकर मौत

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले में गुरुवार को पछुआ हवा के बीच अलग-अलग जगहों पर अली आग ने खूब तबाही मचाई. जिले में आज हुई आगलगी की घटनाओं में सबसे बड़ी घटना कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. यहां आग लगने से झुलसकर तीन मासूमों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसी एक महिला को इलाज के लिए ढाका के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक आग लगी के दौरान तीनों बच्चे घर में सो रहे थे. आग लगने का कारण किसी घर के चूल्हे से निकली चिंगारी बताई जा रही है. कुंडवाचैनपुर थाना के गोरगांवा गांव में यह आगलगी की घटना हुई है.

बताया जाता है कि गांव में दोपहर के बाद किसी घर के चूल्हे से निकली चिंगारी तीनों बच्चों के लिए मौत लेकर आई थी. एक घर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान एक घर में रखा गैस सिलिंडर भी विस्फोट कर गया जिसके कारण आग और तेजी से फ़ैल गया. आग लगने के कारण जहां 50 से अधिक घर जलकर राख हो गये.

डेढ़ से छह साल के थे तीनों बच्चे

मृतक मासूमों में ग्रामीण शंभुराम के तीन बच्चे क्रमशः छह साल का विशाल, चार साल का छोटू और डेढ़ साल का बिट्टू कुमार शामिल है. इसके अलावा रामजन्म राम की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गयी. आग लगने की घटना के समय बहुत सारे लोग अपने घरों में ही थे. जबकि कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे. अचानक लगी आग थोड़ी ही देर में इतनी विकराल हो गयी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. आग लगते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह नाकाम रहे.लोगों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सिकरहना एसडीओ सुश्री निशा और डीएसपी अशोक कुमार समेत एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उधर जिला मुख्यालय मोतिहारी, कोटवा एवं केसरिया क्षेत्र में आगलगी की की घटनाएं हुई हैं जिसमें लाखों का नुक़सान हुआ है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply