Abhi Bharat

छपरा : अमनौर की बहू मोनिका ने 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है. इस बात को सच कर दिखाया है छपरा जिले के अमनौर प्रखंड अन्तर्गत कटसा पंचायत के जाफरपुर गांव के स्व हजारी बैठा की पुत्रवधु मोनिका कुमारी ने. 64 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर मोनिका कुमारी ने सूबे में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.

बिहार में अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका कुमारी ने प्रखंड और जिले का नाम रौशन किया है. मोनिका कुमारी के पिता भगवान बैठा जिले के इसुआपुर प्रखंड के मुरवा के मुखिया रहे हैं. मोनिका कुमारी बचपन से ही पढ़ाई में काफ़ी तेज़ थी.

ग्रामीण परिवेश में रहकर की बीपीएससी परीक्षा की तैयारी

बता दें कि मोनिका ने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. मोनिका कुमारी की शादी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ब्रजेश कुमार से हुई जो अभी पटना में पदस्थापित हैं. अपने पति के सानिध्य और प्रेरणा से मोनिका कुमारी ने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. मोनिका को वेलफेयर ऑफिसर बनाया गया है. मोनिका कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और ससुराल के सभी पारिवारिक सदस्यों को दिया है. मोनिका कुमारी को मिली सफलता के बाद उनके मायके और ससुराल दोनों जगह जश्न का माहौल है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.