Abhi Bharat

छपरा : विशेष परिस्थिति में 28 दिन बाद व 84 के दिन पहले दिया जायेगा कोविशील्ड का सेकेंड डोज

छपरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने तथा तीसरी लहर से निपटने को लेकर व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. अब टीकाकरण के दूसरे डोज के अंतराल को लेकर एक नया निर्देश जारी किया गया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के निदेशानुसार विशेष परिस्थिति में 24 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 तक पारा ओलम्पिक खेल में देश से बाहर जाने वाले सभी एथलीटों, कोच, सहयोगी कर्मी एवं आमंत्रित सदस्यों आदि को कोविशील्ड वैक्सिन की प्रथम खुराक से आच्छादित किये जाने के 28 दिन के बाद तथा 84 दिन के पूर्व दूसरी खुराक से संदर्भित पत्र में निहित निदेश के आलोक में आच्छादति किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में पूर्व में निर्देश जारी किया गया था.

वैक्सीन की दोनों डोज लेना है जरूरी :

सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, वह दिख रहा है. जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है, वे दूसरी डोज के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचे.

विशेष परिस्थिति में डोज लेने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र आवश्यक :

पहला डोज़ लेने के बाद दूसरे डोज़ की समयावधि 84 दिनों की होती लेकिन अगर किसी को इस बीच पढ़ाई या भ्रमण करने के लिए किसी अन्य राज्य या विदेश जाना है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार है. इसके लिए आपको ज़िले के सिविल सर्जन या ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से मिलकर अपने दस्तावेज जिसमें पासपोर्ट एवं वीजा की कॉपी के साथ प्रथम डोज का प्रमाण पत्र देना होगा. उसके बाद आपको दूसरा डोज लेने के लिए प्राधिकृत किया जाएगा. किसी भी तरह से कोई शिकायत या जानकारी नहीं है तो उसे आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर उसका समाधान करा लें. लेकिन, पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना नहीं भूलें.

कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क का करें इस्तेमाल :

कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. शारीरिक दूरी बनाएं और नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोयें. साथ ही कहा है कि यदि कोविड टीकाकरण के बाद सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, लाल धब्बे या इंजेक्शन वाली जगह से दूर त्वचा के किसी हिस्से पर छाले होना, तेज या लगातार सिरदर्द रहना, उल्टी के साथ या उसके बिना पेट दर्द, दौरे या धुंधला दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.