Abhi Bharat

मुंबई : ‘हंसी तो फंसी’ फ़िल्म के को-एक्टर और टेलीविजन के चर्चित कलाकार समीर शर्मा ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

मुंबई से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थियों के बीच एक और अभिनेता के खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को फ़िल्म ‘हंसी तो फंसी’ के को-एक्टर और टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता समीर शर्मा की लाश उनके फ्लैट के कमरे में फंदे से लटकती हुई पाई गई.

बताया जाता है कि 44 वर्षीय समीर शर्मा ने फरवरी माह में ही मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में एक फ्लैट किराए पर लिया था. गुरुवार की सुबह बिल्डिंग के गार्ड्स ने उनको सबसे पहले फंदे से लटकते हुए देखा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से निकाला. शव को देखने के बाद पुलिस ने उनकी मृत्यु दो या तीन दिन पहले ही होना बताया, क्योंकि बॉडी डिकम्पोज होने लगी थी. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है लेकिन प्राइमा फेसि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर पिछले दिनों गंभीर रूप से बीमार भी हुए थे, लेकिन जल्द ही रिकवर हो गए थे. समीर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे. उनकी पढ़ाई बेंगलुरु में हुई थी. उसके बाद वे मुंबई आ गए जहां उन्होनें मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वे टीवी के ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. फिलहाल, वे स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘कुहू’ के पिता की भूमिका अदा कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण सीरियल की शूटिंग बन्द थी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.