Abhi Bharat

कुशीनगर : बिहार-यूपी के बॉर्डर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित, डीएम अनिल कुमार सिंह ने किया लोकार्पण

सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज-कुशीनगर स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर गुरुवार को बिहार व यूपी सीमा केे बहादुरपुर पुलिस चौकी के सामने बने भगवान बुद्ध के प्रतिमा के लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर अनिल कुमार सिंह ने किया. वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुशीनगर एसपी और अति विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही मौजूद रहे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने संपूर्ण धरा पर जहाँ चाह वहाँ राह बना ली. विश्व का शायद ही कोई देश अछूता हो जहाँ भगवान बुद्ध के अनुयायी वहाँ न हो. उन्होंने तमाम जगहों का भ्रमण कर विश्व को एक सूत्र मेरे बाँधने का प्रयास किया. यही कारण है कि कुशीनगर जैसे जगह पर दूर के देशों से लोग पर्यटन के लिये यहां आते है और विश्व के मानचित्र पर कुशीनगर का स्थान है. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने भगवान बुद्ध के आशय को प्रकट करते हुए कहा कि विश्व मे जहाँ बुद्ध हैं वहाँ युद्ध का स्थान नही. कुशीनगर के वासी बड़े ही शौभाग्यशाली है जिन्हें ऐसे पावन धरा पर जन्म और जीवन जीने का मौका मिला है. बौद्ध भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष भवन्त ज्ञानेश्वर ने भी अपने क्षणिक संबोधन मे भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.

इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी भाजपा नेता जयन्त कुमार सिंह पवहारी मिश्र अवध ठकुराई भाजपा नेता कृष्णा राय ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पूर्व भगवान बुद्ध के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर तथा प्रतिमा का अनावरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का संचालन मिजबुल्ला रही ने किया. इस दौरान कार्यक्रम को देखने व सुनने वालो की भीड़ जुटी रही.

You might also like

Comments are closed.