सीवान : बड़हरिया में दिन दहाड़े स्कॉर्पियो सवार युवक की गोली मारकर हत्या
सीवान || जिले का बड़हरिया थाना क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा, जहां बेखौफ बदमाशो ने बुधवार को पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता को गोलियों से भून डाला. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग के ज्ञानी मोड़ और कैलगढ़ के बीच गुलरबाग्गा के समीप की है, जहां अज्ञात बदमाशो ने एक युवक को तबातो़ड़ गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशो के गोली से हुई युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी अलीमुल्लाह के 27 वर्षीय पुत्र शाहबाज आलम के रूप मे हुई है.
बताया जाता है की मृतक शाहबाज बड़हरिया बाजार से काली रंग के स्कार्पियो गाड़ी से अपने घर जा रहा था. शाहबाज जैसे हीं गुलरबागा गांव के समीप पहुंचा, उसी समय मीरगंज की तरफ से आ रही स्कार्पियो पर सवार बदमाशों ने पहले शाहबाज की गाड़ी पर ताबाडतो़ड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी. उसके बाद शाहबाज जैसे ही अपनी गाड़ी से निकल कर खेत की तरफ भागने लगा, बदमाशो ने शाहबाज को दौड़ा कर खेत में उसके सीने और पेट मे गोली मार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और फिर आराम से फरार हो गए.
उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए शाहबाज को इलाज के लिए सीवान सदर में भारी कराया, जहां चिकित्सकों ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र मे दहशत है. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना मे शामिल अपराधियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट जायेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. उधर, घटना की खबर मिलते हीं मृतक के माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पूरे गांव में मातम पसर गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).