Abhi Bharat

सीवान : राख फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं समेत चार घायल

सीवान में चूल्हे की राख फेकने को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट में एक पक्ष की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. घटना एमएचनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में सोमवार की संध्या सात बजे के करीब की है.

बता दें कि सैदपुरा निवासी घायल रामप्रकाश यादव द्वारा स्थानीय थाने में गांव के ही तीन महिलाओ समेत कुल पांच लोगो पर गाली-गलौज करते हुये, लाठी-डंडे से पिट कर घायल करने, मंगलसूत्र नोचने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोपी बनाया गया है. आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि सोमवार संध्या करीब सात बजे मेरी भावज सीता देवी अपने निजी जमीन में राख डालने गई थी. इसी दौरान पड़ोस के ही धन जी यादव उससे गाली-गलौज करने लगे. जब मेरे छोटे भाई की पत्नी ने गाली देने से मना किया तो वे आग-बबूला हो गये और लप्पड़-थप्पड़ व लाठी से उसे मारने लगे. हो-हल्ला सुन जब मैं, मेरी पत्नी, मेरा भाई राजेश यादव व पुत्र मनु यादव बीच-बचाव करने पहुचे तो धन जी यादव, विश्वनाथ यादव, मीना देवी, रानी कुमारी व मनु कुमारी लाठी-डंडे से कर हमलोगों को घायल कर दिया और मेरी भावज के गले से मंगलसूत्र नोच जान से मारने की धमकी दे चलते बने.

वहीं इस संबंध में एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है, मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत करवाई की जायेगी. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.