Abhi Bharat

सीवान : अनलॉक-1 को लेकर शांति-समिति की बैठक आयोजित, सदर बीडीओ ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों को बताया

सीवान में अनलॉक-1 को लेकर मंगलवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की एक आकस्मिक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने की.

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सदर बीडीओ रमेन्द्र कुमार ने लॉकडाउन की समाप्ति के बाद की स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि अनलॉक-1 में सभी बस ऑपरेटर अपनी वाहन को सैनिटाइज्ड करेंगे तथा एक सीट पर एक ही व्यक्ति बैठेंगे. शादी-विवाह में दोनों पक्षो को मिलाकर 50 से ज्यादा लोग शरीक नही होंगे. टेम्पू में ड्राइवर के अलावा दो लोग ही बैठेंगे. दुकानों में एक साथ पांच लोग से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते, साथ ही दुकानदारों को सारी सुरक्षात्मक उपकरण रखना अनिवार्य होगा. बीडीओ ने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन अनिवार्य होगा. प्रातः पांच बजे से रति नौ बजे तक ही व्यवसायिक गतिविधियां चलेंगी. रात्रि नौ बजे से प्रातः पांच बजे तक लगभग कर्फ्यू की स्तिथि बनी रहेगी, केवल आवश्यक सेवाओ को छोड़कर कोई भी अन्य कोई भी गतिविधि नही चलेगी. साथ ही साथ मास्क पहनना आवश्यक होगा. मास्क नही पहनने वालो पर आर्थिक दंड का प्रावधान है. सड़को पर चलने वाले सारे वाहनों को सुरक्षा उपकरण रखने होंगे तथा साफ सफाई पर ध्यान देना होगा.

वहीं नगर थाना प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर शांति समिति के सदस्य प्रमिल कुमार गोप, विकास कुमार सिंह उर्फ जिसु सिंह, राजीव रंजन राजू, सुधीर कुमार जयसवाल, देवेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, दयानंद प्रसाद, सोनू गुप्ता, विजय सोनी, संदीप तुलस्यान, शहजाद अहमद गनी, प्रो असरार अहमद, कलीम बाबू, उमर फरीद व हाफिज जी समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.