Abhi Bharat

सीवान : रघुनाथपुर में हुए आभूषण दुकान लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लूट के आभूषणों के साथ दो गिरफ्तार

सीवान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने पिछले दिनों रघुनाथ में हुए एक आभूषण दुकान में लूटकांड का खुलासा करते हुए दो लूटेरो को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई आभूषणों को भी बरामद किया है.

बता दें कि गत नौ जनवरी को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति अंलकार ज्वेलर्स नामक दुकान में अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस संदर्भ में ज्योति अंलकार ज्वेलर्स के मालिक नर्वदेश्वर सोनी के फर्दब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर कांड के उद्भेदन एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी हेतु सदर एसडीपीओ जितेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम द्वारा सुरज राम उर्फ सुरज कुमार, पेशरान रामबिलास प्रसाद, साकिन विशुनपुरा टोला दर्गेचक, थाना बनकटा, जिला देवरिया (उप्र) को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार सुरज राम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मंजूर आलम पेशरान दरोगा मियां, साकिन पेहुली थाना मिरगंज जिला गोपालगंज , कालीचरण चौहान पेशरान शंकर चौहान साकिन थाना बनकटा जिला देवरिया, प्रमोद यादव पे इंदल यादव सा खरगी रामपुर थाना जीरादेई जिला सीवान, फौजी साकिन थाना बनकटा, जिला देवरिया, सदाम नट पे शर्फदीन नट सा सबैया थाना मीरगंज जिला गोपालगंज, एवं राजू कुमार, पे हीरालाल प्रसाद, ग्राम विशुनपुर टोला दर्गेचक थाना बनकटा, जिला देवरिया (उप्र) एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने के बाद लूटे गए कुछ जेवरों को रामपुर प्रतापपुर, जिला बनकट्टा (उप्र) स्थित मां ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार पेशरान शिवजी वर्मा, साकिन रामपुर प्रतापपुर थाना बनकटा (उप्र) को बेचने की बात स्वीकार की है.

वहीं गिरफ्तार सुरज कुमार के निशानदेही पर टीम द्वारा इनके स्वयं के घर से, राजू कुमार के घर से एवं रामपुर प्रतापपुर, जिला बनकटा (उप्र) स्थित मां ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार वर्मा, पेशरान शिवजी वर्मा, साकिन रामपुर प्रतापपुर, थाना बनकटा (उप्र) के दुकान में छापामारी कर इस घटना में लूटे गए सोना एवं चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है तथा उक्त दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस घटना में शामिल अभियुक्त सदाम नट पेशरान शर्फदीन नट साकिन सबैया, थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज को उचकागांव (गोपालगंज थाना कांड सं0-385 / 21, दिनांक 12.12.2021 में गोपालगंज पुलिस एवं प्रमोद यादव पेशरान इंदल यादव साकिन खरगी रामपुर थाना जीरादेई जिला सिवान को सीवान नगर थाना कांड सं0-502 / 2021, दिनांक 20.09.2021 में सीवान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घटना में शामिल शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए आभूषण की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.