Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में छः पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

सीवान के बड़हरिया में सोमवार को छः पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन सोमवार को छः पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच को शपथ दिलाई गई. जिसमें कैलगढ़ दक्षिण, सुंदरपुर, हथीगाई, कुंडवा, रसूलपुर, पडरौना खुर्द पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल है. कैलगढ़ दक्षिण से मुखिया मिथुन राम, सरपंच रामायण राम, सुंदरपुर पंचायत के चंद्रमा राम, सरपंच चंदा राम, हथीगाई पंचायत के मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच केशव कुमार सिंह, कुंडवा पंचायत के मुखिया हासन रसीद, सरपंच झगरु यादव रसूलपुर पंचायत की मुखिया वेवी देवी, सरपंच सुशीला देवी, पडरौना खुर्द की मुखिया पिंकी देवी, सरपंच शहनाज बेगम साथ ही उप मुखिया और उपसरपंच का भी चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के उप मुखिया अनिल प्रसाद, उपसरपंच हरिलाल साह, सुंदरपुर पंचायत के उप मुखिया रामाधार राम, उपसरपंच शशि देवी, हथीगाई पंचायत की उप मुखिया सुशील कुमार, उपसरपंच अवधेश सिंह, कुड़वा पंचायत के उप मुखिया एहसान आलम, उपसरपंच अभय कुमार शाह, रसूलपुर पंचायत पंचायत की उप मुखिया नसीमा परवीन, उपसरपंच छठू प्रसाद पडरौना खुर्द ग्रामपंचायत की उप मुखिया सीता देवी, उपसरपंच अजीत साह निर्वाचित हुई.

शपथ ग्रहण के दौरान प्रखंड प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस दौरान एएसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय, एएसआई संतोष कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.