Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

सीवान में बड़हरिया प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा को लागू नहीं किए जाने औऱ पूर्व कालिक लंबित मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने को लेकर धरना दिया.

बता दें कि पिछले दिनों सीवान जिला इकाई कार्यपालक सहायकों ने 15 मार्च से चरणबद्ध धरना करने हेतु सरकार को पहले अवगत कराया था कि उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू नहीं किया गया तो सभी प्रखंड मुख्यालयों पर चरणबद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम धरना प्रदर्शन करने को विवश हो जाएंगे. इसी आलोक में बड़हरिया प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार यादव के अध्यक्षता में धरना दिया गया और कहा गया अगर सरकार 15 मार्च तक हमारी मांगों को नहीं मानती हैं तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे.

धरना में कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, घनश्याम कुमार, नीलेश कुमार, मुकेश कुमार 2, सुभाष चौधरी, नवीन कुमार, हरेंद्र प्रसाद, अश्विनी कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सुमित कुमार, रंजन कुमार भारती, बसर अली, छोटेलाल कुमार, कृष्णा कुमार, सोनिक कुमार, रमेश कुमार, गोविंद कुमार, नेहा कुमारी, सानिया कुमारी, हरिओम कुशवाहा, राकेश कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, हरेंद्र यादव, अमित कुमार, आशुतोष मिश्रा, निलेश कुमार पुरी, सुनील पांडेय, विनय कुमार एवं राकेश पंडित सहित प्रखंड के तमाम कार्यपालक सहायक शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.