Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के मथुरापुर गांव में सोये हुए वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत के मथुरापुर गांव के पश्चिम टोला में दरवाजे पर सो रहे 90 वर्षीय वृद्ध की शनिवार की रात्रि 10.45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक स्वर्गीय गुजेश्वर सिंह के 90 वर्षीय पुत्र रासबिहारी सिंह बताए जाते हैं. गोली वृद्ध के दाहिने सीने में मारी गई है. गोली की आवाज सुन कर मृतक के परिजन जब पास पहुंचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी.

वहीं मौत की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर जमा हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई अमित कुमार वर्मा, एसआई पंकज कुमार पाण्डेय, एएसआई राजकुमार कश्यप, शशिभूषण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

बताते चलें कि मृतक वृद्ध रासबिहारी सिंह को चार लड़का है. जिसमे दो रामसेवक सिंह, रामराज सिंह गांव में ही अलग मकान बनाकर रहते हैं तथा दो पुत्र रामजी सिंह और राम दयाल सिंह विदेश में रहते हैं. इन्हीं दो पुत्रों के परिवार के साथ मृतक राम बिहारी सिंह रहते थे. नाती पोतों से भरा पूरा परिवार है. फिर, किस कारण इस 90 वर्षीय वृद्ध को गोली मारकर हत्या की गई, वृद्ध की हत्या रहस्यमई बनी हुई है. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सुंदरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार राम एवं सरपंच चंदा राम ने मृत रासबिहारी सिंह के परिजनों से मिल सांत्वना दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.