Abhi Bharat

सीवान : क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2023 के पोस्टर का हुआ लोकार्पण, 2022 के सफल परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित

सीवान में रविवार को खेल, खिलाड़ियों व खेल आयोजकों की अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती की जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के पत्रकार भवन में एक समारोह आयोजित कर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीवान व गोपालगंज के कुल 13 परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया.

पत्रकार भवन में आयोजित इस भव्य समारोह में समाजसेवी प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, रेड क्रॉस सोसायटी सीवान के सचिव व क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत उपाध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य सुनील कुमार, क्रीड़ा भारती सिवान के अध्यक्ष मधुसूदन पंडित, महाराजगंज इकाई की अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने सभी सफल परीक्षार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह परमार ने किया. सम्मान समारोह के अवसर पर ही सभी सफल परीक्षार्थियों ने मिलकर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 का पोस्टर का भी लोकार्पण किया.

इस मौके पर गणेश दत्त पाठक, दामोदर प्रसाद, रोहित सिंह, कमल किशोर सिंह, पंकज सिंह, रितेश सिंह, आकाश अग्रवाल, इंदल कुमार सिंह, चंदन दूबे, बब्लू कुशवाहा, संजय कुमार, बाबूनंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता और नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें.

इन परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिटी मंटेसरी हाई स्कूल, सीवान के छात्र आलोक कुमार व विशाल कुमार, महावीरी विद्यालय, विजयहाता की छात्रा शिल्पी कुमारी, आकृति कुमारी व सोनाक्षी ओझा, छात्र अमृत सागर व अमृत राज, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजगंज के छात्र आशीष कुमार व छात्रा पंखुड़ी कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा जिया राज, विद्या भवन महाविद्यालय की छात्रा कुसुम कुमारी, गोपालगंज की छात्रा रबिना खातून व डॉन बास्को हाई स्कूल की छात्रा अमुल्य गुप्ता को सम्मानित किया गया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.