Abhi Bharat

कैमूर : मुहर्रम के जुलूस में असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, डीएम-एसपी ने संभाली कमान

कैमूर में शनिवार को भभुआ सहित पूरे जिले में ताजिया मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. वहीं भभुआ में असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद डीएम एसपी ने मौके पर पहुंच कमान संभाल. वहीं डीएम ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दे कि भभुआ में मुहर्रम हो या दशहरा सभी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाते हैं. दोनो समुदाय के बीच भाईचारे में पर्व मनाया जाता रहा है पर आज भभुआ के गुरुद्वारा के पास असमाजिक तत्वों ने मुहर्रम के जुलूस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. जुलूस के सदस्यों ने प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. बड़ी मशक्कत के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करा कर सभी ताजिया जुलूस को बारी बारी से आगे बढ़ाया.

वहीं डीएम-एसपी ने जिलावासियों से अपील किया कि आप शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखे, आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. बड़ा सवाल यह भी है कि जब ताजिया कमिटी के सदस्यों ने प्रशासन को पहले से अगाह किया था कि अमुक जगहों पर उपद्रवियों द्वारा जुलूस में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी, पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद आज असामाजिक तत्वों का मौका मिल गया और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. हालांकि प्रशासन द्वारा ड्रोन और कैमरे से वीडियो ग्राफी कराई गई है, जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. इसका डीएम और एसपी ने दावा किया. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.