Abhi Bharat

बेगूसराय : सीएसपी संचालिका से लूट मामले में चार गिरफ्तार

बेगुसराय में वीरपुर थाना के खैय पुल के समीप दिनदहाड़े सीएसपी संचालिका से 2.57 लाख लूट के मामले में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस हत्थे चढ़े लुटेरों में गढ़पुरा थाना के मोरतर निवासी स्व विनय कुमार राय के पुत्र आयुष कुमार उर्फ गोलू, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के चकमौली निवासी भालू पासवान का पुत्र बिरजू पासवान, हसनपुर के बखरी वार्ड-13 निवासी रामरतन साह का पुत्र रितिक रोशन कुमार व गढ़पुरा के मोरतर गांव निासी रमेश पासवान का पुत्र सुनिल कुमार का नाम शामिल हैं. लुटेरों के पास से पुलिस एक देसी कट्टा, तीन गोलियां, नगद सात हजार व एक बाइक बरामद की है. पुलिस के समक्ष लुटेरों ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

शनिवार को एसपी योगेन्द्र कुमार अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेसवार्ता कर सीएसपी संचालिका से लूटकांड मामले का खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि लुटेरे पहले सीएसपी के ग्राहक बने और संचालिका से मेलजोल बढ़ाने के बाद राशि लूट ली. एसपी ने बताया कि 27 अक्टूबर को 11.15 बजे दिन में ही सीएसपी संचालिका सविता जयसवाल लुटेरों ने लूट लिया था. उसके बाद उनके देवर को गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गया था. एक बाइक पर तीन लुटेरे थे. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना सकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस लूटकांड में शामिल सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लुटेरे पहले सीएसपी का ग्राहक बना. संचालिका से मेलजोल बढ़ाया. उसके बाद संचालिका की गतिविधि का अध्ययन करने के बाद मौका पाते ही लूटपाट की घटना की अंजाम देकर फरार हो गए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.