Abhi Bharat

सीवान : जिले के लोग अब एक साथ उठा सकेंगे कई प्रांतों के व्यंजनों का लुत्फ, शहर में खुला हरिलाल का आउटलेट सह रेस्तरां

सीवान में स्वाद और जायके के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सोमवार को मकर सक्रांति के अवसर पर बड़हरिया रोड स्थित चंद्रिका टॉवर में स्वाद की दुनिया में प्रख्यात ब्रांड हरिलाल के आउटलेट सह रेस्तरां का उद्घाटन हुआ. इस आउटलेट में विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ नमकीन के तमाम चॉइसेस उपलब्ध होंगे. एक शानदार रेस्तरां में चाइनीज, साउथ इंडियन, पंजाबी आदि तमाम लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद भी लोग उठा पाएंगे.

बता दें कि हरिलाल आउटलेट का उद्घाटन फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चार और गुरु वाणी के साथ सोमवार को हुआ. इस अवसर पर उद्यमी सुभाष प्रसाद, रुपेश कुमार, मनीष कुमार और हरिलाल परिवार के एमडी अमित मनकानी, संदीप मनकानी, विशाल आहूजा, रजत आहूजा, अनुज सूद आदि ने दीप प्रज्जवलित किया. वहीं उद्यमी रूपेश कुमार ने बताया कि हरिलाल का यह नया आउटलेट सह रेस्तरां स्वाद के बारे में नगर के लोगों को एक शानदार अनुभव देगा. वहीं हरिलाल ग्रुप के एमडी अमित मनकानी ने बताया कि गुणवत्ता हमारी विशेष पहचान है और स्वाद हमारी उपलब्धि. हरिलाल ग्रुप के डायरेक्टर संदीप मनकानी ने बताया कि अब सीवान के लोग अदभुत स्वाद का आनंद उठाएंगे.

इस मौके पर शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर कुमार, सीए कुमार गंधर्व, डॉ अमजद खान, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, राजेश कुमार गुप्ता, डॉ के एहतेशाम, डॉ आसिफ, पत्रकार अरविंद पाठक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.