Abhi Bharat

मोतिहारी : औंधे मुंह गिरा अविश्वास प्रस्ताव, केसरिया प्रखंड प्रमुख की बची कुर्सी

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में कड़ाके की ठंडी के बीच मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण के विरुद्ध कुछेक पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष चर्चा एवं मत विभाजन होना था. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की कार्यवाही पूर्व निर्धारित समयानुसार दिन के करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई. असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण सदन में मौजूद थी.

सदन में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आहूत बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पंचायत समिति सदस्यों की ओर से नामित दक्षिणी हुसैनी की पंचायत समिति सदस्य चंदा देवी भी ससमय बैठक में उपस्थित थी. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों का इंतजार करते रहे, लेकिन निर्धारित समय के डेढ़ घंटे बाद भी जब कोई पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचे तो वरीय पदाधिकारियों से विमर्श कर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

पंचायत समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण खाली पड़ी कुर्सियां

विशेष बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया और प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बच गई. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बैठक स्थल पर केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद थे.

राधामोहन-डॉ राजेश- रामशरण यादव जिंदाबाद के खूब लगे नारे

कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने ज्योंहि प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के औंधे मुंह गिर जाने की घोषणा की त्योंहि प्रखंड परिसर के आसपास हजारों की संख्या में जुटे प्रमुख समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. प्रमुख समर्थकों ने राधामोहन सिंह जिंदाबाद, डॉ राजेश जिंदाबाद, रामशरण यादव जिंदाबाद, बच्चूलाल यादव जिंदाबाद एवं रिंकू पाठक जिंदाबाद के खूब नारे लगाए. प्रमुख समर्थकों ने एक दूसरे को फुल-माला पहनाकर तथा अबीर-गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इसके बाद प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण के समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ केसरिया बाजार में एक जुलूस भी निकाला. अविश्वास प्रस्ताव गिरने के उपरांत मीडिया से बातचीत में प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण ने कहा कि केसरिया प्रखंड क्षेत्र का समुचित विकास एवं पंचायती राज के प्रतिनिधियों को सम्मान देना उनकी प्राथमिकता में हमेशा शामिल रहेगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.