Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में महामहिम राज्यपाल ने किया शहीद सम्मान भवन व प्रतीमा का अनावरण

सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के सिहौता बंगरा में पहुंचे बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. सोमवार सुबह पधारे राज्यपाल का स्वागत सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, इंजीनियर सुगेन्द्र सिंह, विधायक देवेशकांत सिंह, विधायक कर्णजीत सिंह ऊर्फ ब्यास सिंह, डां कुमार देव रंजन ने अंग बस्त्र और बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित शहीद देवशरण सिंह स्मारक स्थल में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले शहीद सम्मान भवन तथा रघुवीर सिंह प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मैं आज धन्य हो गया इस वीर शहीद सपूतों की धरती पर आकर की जहा 31 वीर बांकुड़ो ने अंग्रेजों से लोहा लिया. शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर महामहिम ने सम्मानित किया. वहीं बंगरा के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी सिंह को अंग वस्त्र देकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिए. अपने संबोधन के दौरान माननीय राज्यपाल ने कहा मैं बिहारी हूं.
अगर कोई मुझे बिहारी कहता है तो गर्व की अनुभूति होती है. देश की आजादी के समय शहीदों ने जो सपना देखा था आज सकार होता दिख रहा है. स्वतंत्रता संग्राम सपूतों ने भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे. आत्मनिर्भर भारत के रूप में देखना चाहते थे उसी के पथ पर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चल रहे हैं और उन सपूतों की पावन और पवित्र स्थली बंगरा में आकर अपनें को धन्य मानता हूं. उन्होंने कहा कि स्व को विकसित करने की आवश्यकता है. स्व को विकसित किए बिना भारत विकसित नहीं होगा. स्वदेशी अपनाए तब जाकर भारत स्वावलंबी बनेगा, आत्मनिर्भर बनेगा. विकसित भारत बनेगा. विदेशों में बने समान का उपयोग नहीं करेंगे. तभी भारत विकसित बनेगा. भारत को लोग सोने की चिड़िया कहते थे, अब भारत सोने की चिड़िया नहीं बनेगा. भारत सोने का शेर बनेगा जिस प्रकार शेर की दहाड़ से पूरा वातावरण गूंज उठता है. उसी प्रकार जब भारत सोने का शेर बनेगा तो इसकी दहाड़ पूरे विश्व को सुनाई देगी और तब जाकर के भारत विश्व गुरु बनेगा.

वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी को इस कडाकी की ठंड में आने के लिए कोटी कोटी बंदन किया और जब शहीद सम्मान भवन बनकर तैयार हो जाए तो उद्घाटन करने का न्योता भी दिया जिसको महामहिम ने स्वीकार किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन के दौरान ई सुगेन्द्र सिंह ने कहा आज बंगरा की धरती धन्य हो गई की आप महामहिम का चरण हमारे गांव की धरती पडी, कोटी कोटी बंदन , अभिनंदन के साथ ही सभा का समापन हुआ.

कार्यक्रम में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, मंगल पांडेय, देवेशकांत सिंह, अजय कुमार गुड्डू, डॉक्टर त्रिपुरी शरण सिंह, प्रमोद रंजन, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, रवि कुमार आदि मौजूद रहें. महामहिम के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में स्वागत गेट बने हुए थे हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे कहीं से कोई चूक न हो जाए इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर महाराजगंज अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद रहा. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.