Abhi Bharat

सीवान : खंडहर में तब्दील हुआ एकता इंडोर स्टेडियम, कमिटी ने लगाया राजनैतिक और प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप

सीवान में रविवार को एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में मौलाना मजहरूल हक और वैद्यनाथ प्रसाद (दाढ़ी बाबा) एकता इंडोर स्टेडियम के अध्यक्ष राजीव रंजन राजू की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

प्रेसवार्ता में एकता इंडोर स्टेडियम कमिटी के सचिव डॉ सैयद माज अरफी ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम सीवान में इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जिसमें कई इंडोर खेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 1992 में इसका शिलान्यास बिहार के तत्कालीन राज्यपाल ने किया था और 1997 में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने अपने सांसद निधि फंड से इसका निर्माण कराया और उद्घाटन किया. जिसमें कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. हाल के कुछ वर्षों में यह स्टेडियम राजनीतिक और जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. फलस्वरुप कभी सीवान का रौनक रहा यह स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए कमिटी दृढ़ संकल्पित है. वहीं अध्यक्ष राजीव रंजन राजू और कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए कानूनी लड़ाई के साथ-साथ जन संघर्ष भी किया जाएगा.

प्रेसवार्ता में अरविंद सोनी, सुकेश सिन्हा, शमशेर अहमद सलमान हैदर, रेयाज हैदर, मुन्ना खान सहित कमिटी के तमाम लोग मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.