Abhi Bharat

सीवान : पंडाल बनाकर सरस्वती पूजा करने वालों को लेना होगा लाइसेंस

सीवान जिले के पचरुखी थाना परिसर में रविवार को मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार व थाना अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवी लोगो के साथ शांति समिति की बैठक की गई.

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में आप डीजे वालों को अहम भूमिका निभाना है, किसी कीमत पर अपनी डीजे को पुजा में नहीं देना होगा. वहीं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा पाठ करे, जिससे किसी प्रकार की किसी को कोई परेसानी नही हो. वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के बाद विसर्जन समय से सम्पन्न होगा और डीजे, आर्केष्ट्रा नही बजेगा तथा कोई अश्लील प्रदर्शन नही होगा, जिससे समाज मे गंदगी फैले. अगर, कोई व्यक्ति कानून तोड़ने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के लोगो को पूजा के लिए स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना आवश्यक है, जो लाइसेंस नही लेगा और पूजा पंडाल रख कर पूजा करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि आप लोग भी समय रहते समाज मे किसी प्रकार का खलल पैदा करने वाला व्यक्ति हो और पहचानते है तो उसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को समय से देने का प्रयास कीजियेगा. आपलोगो के सूचना को गोपनीय रखते हुए समाज को तोड़ने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह, मिथीलेश राम, सोहन राम, हेमंत साहु, महताब अली, रामपुकार प्रसाद समेत सैकड़ों सरस्वती पूजा आयोजक तथा पुअनि चंद्रलोक सिंह, बालेश्वर सिंह व दफदार मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.