Abhi Bharat

सीवान : इंटर की परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थियों की बोलेरो को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं घायल

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां गुठनी से सीवान जिला मुख्यालय बुधवार की सुबह इंटर की परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थियों की बोलेरो को एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया, जिसमें कई छात्राएं घायल हो गईं. घायल छात्राओं को ग्रामीणों ने गुठनी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया जहां उन सभी का प्राथमिक करने के बाद तीन गंभीर चोट वाली छात्राओं को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

छात्राओं की परीक्षा प्रभावित न हो इसका पूरा पूरा ख्याल चिकित्सक व अन्य स्वास्थ कर्मियों द्वारा रखा गया और सबका उचित इलाज कर उन्हें सरकारी एम्बुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया. जिन तीन छात्राओं को गंभीर चोट आई है उसमें से एक की स्थिति नाजुक होने की वजह से वह परीक्षा में शामिल नही हो सकी. शेष आठ लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई. उधर, बोलेरो में टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को डायल 112 की पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, इंटर की परीक्षा देने के लिये गुठनी से एक बोलेरो में नौ छात्राएं सीवान जा रही थी. उसी क्रम में गुठनी चौराहा पर मैरवा की तरफ से लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो में ठोकर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि बोलेरो आगे से चपटा हो गई और उसमें सवार सभी छात्राएं घायल हो गईं. ये छात्राएं गुठनी के बलुआ, बसुहारी व खड़ौली गांव की थी, जिनकी परीक्षा केंद्र वीएम इंटर कालेज सीवान बताया जा रहा है. घायल छात्राओं में सोनाली कुमारी, मीतू कुमारी, मौसमी कुमारी यादव, रागिनी कुमारी व अनु कुमारी सहित चार अन्य शामिल हैं. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply