Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया उपप्रमुख के मकान के समीप बनी गाड़ी गैरेज पर आधी रात में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चुलाई हाता गांव निवासी सह बड़हरिया प्रखंड उप प्रमुख वकील अहमद के मकान के सामने स्थित गाड़ी गैरेज में मंगलवार की आधी रात को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग किया. आधी रात में गोली चलने को लेकर इस घटना के बाद गाव और क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते हीं एसआई राकेश कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच किया. जांच के दौरान घटना स्थल पर एक चिट्ठी तथा दो खोखा पुलिस ने बरामद किया है. सफेद पन्ने पर लिखी एक चिट्ठी में लिखा है कि अभी तो शुरुआत है, देखो आगे आगे क्या होता है. इस चिट्ठी मिलने और गोली चलने से पीड़ित परिवार दहशत मे है.

बताया जाता है कि उप प्रमुख वकील अहमद के परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद घर में सो रहे थे. तभी आधी रात करीब 12 बजे के लगभग दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और उप प्रमुख के घर के सामने गाड़ी गैरेज के समीप फायरिंग करना शुरू कर दिए जिससे चार पहिया वाहन क्षति ग्रस्त हो गया है. उप प्रमुख के अनुसार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की. गोली लोहे के गेट व गेट के अंदर खड़ी कार गाड़ी को क्षति ग्रस्त हो गई. उप प्रमुख ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब हमलोग अपने घर से बाहर निकले तो बदमाश बाइक से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल से एक चिट्ठी व दो खोखा बरामद की.

वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच में जुटी हुई है. ज्ञात हो कि इस घटना के पहले तीन माह पूर्व भी एक कार में सवार बदमाशों ने शाम सात बजे उप प्रमुख वकील अहमद के दरवाजे पर फायरिंग की थी. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर दो गोली बरामद की थी तथा इसमें संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.