Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बीईओ रीता कुमारी की कार्यालय में लगातार अनुपस्थिति को लेकर बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

सीवान के बड़हरिया प्रखंड से बड़ी खबर है, जहां बीडीओ अशोक कुमार ने स्थानीय बीईओ रीता कुमारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीईओ रीता कुमारी कई दिनों से अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई हैं, वहीं वे लगातार सभी बैठकों में भी अनुपस्थित चल रही थी.

बता दें कि प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के जून माह के मानदेय का भुगतान अभी तक नही हुआ है. इस बात को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड ईकाई ने बीडीओ के समक्ष उठाया था. शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीआरपी तथा सीआरसीसी की संयुक्त बैठक हुई. जहां प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के जून तथा जुलाई माह का निगेटिव लिस्ट जिला में अभी तक उपलब्ध नही कराए जाने के कारण मानदेय भुगतान नही होने की सूचना मिलने और बैठक में बीईओ के बीआरसी स्थित कार्यालय से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि बीईओ रीता कुमारी लगातार कई बैठकों से भी अनुपस्थित रही हैं, जिसके लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी प्रतिमाह सीआरसीसी अपने क्षेत्र के विद्यालयों से प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करेगें. बीईओ द्वारा ससमय इसे जिला को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान समय से हो सके.

बीडीओ ने कहा कि बीईओ अब प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में ही बैठकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेंगी. बैठक में बीआरपी मनोज कुमार सिंह, शर्मानन्द प्रसाद, द्वारिका राम, गुफरान अहमद एवं पंकज कुमार शर्मा सहित सभी सीआरसीसी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.