Abhi Bharat

सीवान : बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल, एक युवती पटना रेफर

सीवान में बच्चों के बीच खेल के दौरान हुये विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. जिसमें तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की दोपहर एमएच नगर थाना क्षेत्र के पसिवड़ गांव में घटी.

बताया जाता है कि रमेश राम के 10 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार गांव के ही बच्चों के साथ शिशैली गोली खेल रहा था. जिसमे नितिन ने गोली जीत लिया. तभी नंदलाल राम के पुत्र सुशील राम ने उसे पत्थर से मार दिया. जब नितिन के परिजनों ने इसकी शिकायत नंदलाल राम से की तो वे लोग भड़क गये और शिकायत करने पहुचे अजय राम पर नंदलाल राम, उनकी पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र सुशील राम, श्रीभगवान राम, चंदन राम व पुत्री रेखा देवी समेत छः लोगो द्वारा कुदाल, लोहे के सरिया व हॉकी से हमला कर दिया.

हमले में अजय कुमार राम, ममता कुमारी, बच्चिया देवी व सीमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जबकि घायल सीमा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुये डॉक्टरों द्वारा फर्स्ट ऐड के बाद बेहतर इलाज के लिये सीवान रेफर कर दिया गया.

वहीं घायल सीमा को सीवान सदर अस्पताल लाये जाने पर उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुये सदर अस्पताल के चिकित्सको ने भी उसे पटना रेफर दिया. उधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.