Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर निकाली प्रभात फेरी

सीवान के बड़हरिया में बुधवार को थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिव शंकर झा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें “हम सब ने ठाना है, नशा मुक्त समाज बनाना है”, “जो करे नशा से तौबा उसका परिवार होगा खुशहाल” आदि स्लोगन लिखे गए थे.

प्रभात फेरी थाना मोड़ से शुरू होकर सीवान रोड होते हुए मुर्गिया टोला, तरवारा रोड, पुरानी बाजार तक निकाली गई. थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि। बिहार पुलिस सेवा सप्ताह मना रहा है. जो 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इसके अंतर्गत यह पहला कार्यक्रम नशा मुक्ति को ले प्रभात फेरी निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि नशा से परिवार में बिखराव होता है. वहीं समाज का ही तिरस्कार सहना पड़ता है.

मौके पर बड़हरिया थाना के एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एएसआई सैयद हसन, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, पुलिस बल के जवान समेत बड़हरिया श्रीनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सभी आचार्य गण, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती के साथ बाजारों में लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते नजर आए. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.