Abhi Bharat

सीवान के सहसराव में सांसद ओमप्रकाश यादव ने शहीद रवि कुमार की प्रतिमा का किया अनावरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के आंदर प्रखंड स्थित सहसराव पंचायत के खरदरा गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को शहीद रवि कुमार सिंह की स्मारक पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए भाजपा संसद ओमप्रकाश यादव ने कार्यक्रम का द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया और फिर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया.

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मैं शहीद जवान को नमन करता हूँ जो देश के दुश्मनो से लड़ाई करते समय शहीद हो गए. मैं उस माता को बार बार नमन करता हूँ और मुझे उस माँ पर गर्व है कि उस माँ ने अपने गोद से ऐसे लाल को पैदा किया जो अपने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. बता दें कि शहीद रवि कुमार सिंह सीआरपीएफ कोबरा 205 बटालियन में तैनात थे. 18 जुलाई 2015 को दुश्मनो से लड़ाई लेते समय वे शहीद हुए थे.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, सरोज सिंह राणा, असाव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, शहीद के पिता मिथलेश सिंह, किशोर गिरी, सुनील पांडेय, मंटू शाही, पूर्व जिला पार्षद छोटेलाल यादव, ललन यादव, काशी चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें. समारोह की अध्यक्षता जनक सिंह व मंच संचालन दयाशंकर सिंह ने किया.

 

You might also like

Comments are closed.