Abhi Bharat

छपरा के अमनौर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में लगा राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा

अमीत प्रकाश

छपरा के अमनौर हाई स्कूल के कीड़ा मैदान में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लगा. यहाँ उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी, नीलम प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मंटू सिंह, राज्य परिषद राकेश सिंह व सभापति अवधेश नारायण सिंह आदि ने शिरकत करते हुए भागवत कथा का पाठ सुना.

प्रथम अध्याय की शुरुआत करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कलयुग और राजा परीक्षित की चर्चा करते हुए बताया कि जब कलयुग का प्रवेश हुआ तो सबसे पहले उसका सामना राजा परीक्षित से हुआ. राजा परीक्षित ने कलयुग से पूछा आप कौन है तो कलयुग ने खुद के बारे में बताया कि मै कलयुग हूं. राजा ने बोला कि तुम तो देखने से बड़े ही अशिष्ट, संस्कारहीन, अपराधी प्रवृति, आचरण में दोष वाले व छली लग रहे हो. राजा ने कलयुग के सीने पर अपना शस्त्र रख कर कहा कि मैं तुम्हे मृत्यु दंड दूंगा. इसपर कलयुग राजा परीक्षित  के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाने लगा. तब राजा ने उसे क्षमा कर चार स्थान पर जगह दिया. छल कर धन कमाना, जुए में, व्यसन व हिंसा. स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि आज देश में धर्मांतरण भी इस धरती पर आतंकवाद का जड़ है. सत्संग से स्वयं पर नियंत्रण करना आ जायेगा. आप आदर्श बनेंगे. आपको मीठा-मीठा आनंद भी होने लगेगा.

गौरतलब है कि रविवार आठ अक्टूबर से शुरू हुए इस सात दिवसीय भव्य भागवत कथा का उद्घाटन बिहार के नये राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने किया. भागवत कथा में हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट रही है.

You might also like

Comments are closed.