Abhi Bharat

सीवान के जीरादेई में पांचवी कक्षा की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के गणित प्रश्न-पत्र में मिस प्रिंटिंग की शिकायत

निलेश कुमार श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंड के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में सोमवार को तीसरे दिन की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हो गयी. तीसरे दिन नौ अक्टूबर को वर्ग एक से पांच व वर्ग छः से आठ के छात्र-छात्राओ ने गणित की परीक्षा दी. वहीं पांचवी कक्षा की गणित के प्रश्न 5 व प्रश्न 2 को गलत पाया गया. जिसके बाद कई विद्यालयों में परीक्षार्थी हैरत में पड़ गयें.

बताया जाता है कि जीरादेई प्रखंड में हो रही पांचवी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों की अर्द्धवार्षिक मुल्यानाकन परीक्षा चल रही है. सोमवार को पांच से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी परीक्षार्थियों के गणित विषय की हीं परीक्षा थी. सभी कक्षाओं के परीक्षार्थी नियत समय से क्लास में परीक्षा देने बैठे. लेकिन पांचवी कक्षा के परीक्षार्थी उस समय हैरत और अचरज में पड़ गएँ जब उन्होंने अपने प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 2 और 5 को गलत देखा. प्रश्न संख्या 2 में जहाँ सवाल ही सही नहीं छपे थे वहीं 5 में अंक ही नहीं थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुखरेडा की वर्ग 5 की छात्रा पुष्प कुमारी, ज्योति कुमारी, व छोटी कुमारी ने बताया कि प्रश्न 5 में अंक ही नही है, हम लोग इसे कैसे  बनायेगे. यह शिकायत कमोवेश प्रखंड के हर विद्यालय में देखने को मिली. हालाकि परीक्षार्थियों ने जैसे तैसे अंदाजा लगाकर प्रश्न को समझ उसे हल किया.
वहीं इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशी अहमद ने बताया कि यह छपाई के समय मिस प्रिंटिंग है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभाग से की जाएगी और उचित कार्रवाई के लिए बोला जायेगा. इस अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का समापन 11 अक्टूबर को होगा.
You might also like

Comments are closed.