Abhi Bharat

नालंदा : भाई की जगह 17 साल से कर रहा था नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां भाई की जगह नौकरी करने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी श्यामनंदन प्रसाद को नूरसराय पुलिस ने बिहारशरीफ के ईमादपुर मोहल्ले से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह नूरसराय अस्पताल में अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर 17 साल तक बतौर चतुर्थवर्गीय कर्मी बनकर सेवा देता रहा. वह अपनी मंशा में सफल भी हो जाता, यदि भाई जगदानंद प्रसाद की साली संगीता देवी डीएम से शिकायत नहीं करतीं.

महिला के आवेदन पर डीएम ने तत्कालीन सीएस को जांच का आदेश दिया. जांच में चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आये हैं. जिस भाई की जगह वह इतने दिनों से नौकरी कर रहा था, उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. सारी बातों को छुपाकर वह 19 दिसंबर 2001 से 17 जनवरी 2018 तक नौकरी करता रहा.

जांच के बाद तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रदीप नारायण चौधरी ने नूरसराय थाना में जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. नूरसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर ईमादपुर मोहल्ले के निजी घर से उसे मंगलवार की रात धर दबोचा. हालांकि, गिरफ्तार बुजुर्ग श्यामनंदन प्रसाद खुद को आज भी जगदानंद प्रसाद बता रहा है. उसने खुद को जगदानंदन प्रसाद साबित करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहां उसके मामले की सुनवाई लंबित है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.