Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पुलिस-पब्लिक सप्ताह के माध्यम से पुलिस की नकारात्मक छवि को दूर करने का प्रयास

सीवान के बड़हरिया में हर साल की तरह इस वर्ष भी पुलिस पुलिस-पब्लिक सप्ताह दिवस मना रही है, जो 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा.

पुलिस आम लोगों का सहयोग कर अपराध मुक्त एवं भयमुक्त समाज निर्माण करने का कार्य करती है. जनता के सुख-दुख में पुलिस पहुंचकर एक सहयोगी की भूमिका निभाने का कार्य करती है, लेकिन समाज में आम लोगों के बीच कुछ गलत फहमियां भी कायम है, जिन्हें दूर करना जरूरी है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा पुलिस पब्लिक सप्ताह मनाया जा रहा है, ताकि पुलिस के प्रति फैली गलतफहमी को दूर किया जा सके. इसके के लिए पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर आम लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बैठक कर आम लोगों के बीच पुलिस का नकारात्मक छवि को कम किया जा रहा है. आम लोग एवं पुलिस के साथ एक मित्रवत रिश्ता कायम किया जा सके.

इसी दौरान पीएसआई पंकज पांडेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भामो पाली, सुरहिया, महबूब छपरा उच्च माध्यमिक विद्यालय जाकर। ग्रामीण जनता के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया गया. इस दौरान जनता के जीवन तथा वर्तमान परिपेक्ष में पुलिस की भूमिका संगठन तथा कार्य प्रणाली के विषय में आम लोगों के भाषा में जानकारी दी गई. ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए पीएसआई पंकज पांडेय ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र के समान है. जब जहां भी जरूरत हो आपके साथ खड़ी है, उन्होंने आजकल हो रहे समाज के लोगों के साथ साइबर क्राइम, सामाजिक सौहार्द तथा समाज को नशा मुक्त बनाने में आम जनता का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस प्रकार के हो रहे अपराधों के प्रति जनता को सजग रहने की जरूरत है. वही आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं तथा संविधान में जनता को मिली अधिकारों एवं जनता के कर्तव्य के प्रति जागरूक किया. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर एक स्वास्थ्य, सौहार्दपूर्ण एवं सशक्त समाज के निर्माण में योगदान करें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.