Abhi Bharat

नालंदा : हत्यारोपित के पक्ष में उतरे ग्रामीण, न्याय के लिए एसपी से मिलकर लगायी गुहार

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के गोईठवा नदी से पिछले 22 अगस्त को मिली किशोरी के शव मामले में आरोपित नीतीश कुमार के पक्ष में ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं. गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की.

आरोपित की मां शकुंती देवी द्वारा एसपी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि पूर्व के खुन्नस को लेकर उनके पुत्र का नाम प्राथमिकी में दिया गया है, जबकि हकीकत कुछ और ही है. मृतका का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के पांच दिन पूर्व दोनों को किशोरी के परिजन ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसी कारण लोक लाज के भय से स्वयं उसके परिजन ने ही उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था.

लाश को ठिकाने लगने के लिए जिस वक्त ये लोग रात में जा रहे थे उस वक्त कई लोगों ने देखा भी है. पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करायी जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.