Abhi Bharat

नालंदा : शादी के मंडप में पहुंचने से पहले हत्यारोपी दूल्हा पहुंचा हवालात

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिन्दपुर गांव में वर्ष 2015 में संम्पति बंटवारा को लेकर अपनों का कत्ल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि संम्पति बंटवारा को लेकर संजय शर्मा उर्फ मुनचुन की गला घोंटकर हत्या कर शव को जला दिया था. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी संगीता कुमारी ने चार को नामजद अभियुक्त बनाया था. कांड दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अजय शर्मा व उनके पुत्र मुलुर शर्मा, राजकुमार शर्मा उर्फ गप्पू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि संजय शर्मा की हत्या के बाद घर छोड़ आरोपी बाहर में शरण ले रखा था. हत्या के आरोपी राजकुमार शर्मा उर्फ गप्पू की शादी महज पांच दिन बाद यानी 19 नवंबर को होनी थी. शादी के लिये पूरा परिवार जैसे ही गांव में आया. इसकी भनक पुलिस को लगी. इसके बाद पुलिस ने रात में ही तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि राजकुमार शर्मा उर्फ गप्पू पहले फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जहां पुलिस को बड़ी राहत मिली है. वहीं न्याय के लिये दर दर भटक रही मृतक मासूम बेटी व पत्नी को न्याय मिलने की आस जगी है.

बता दें कि हत्यारोपी राजकुमार शर्मा उर्फ गप्पू की 19 नवंबर को शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. दो दिन बाद से घर में शहनाई गूंजने लगती. लेकिन, मंडप पहुंचने के पहले दूल्हा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हत्यारोपी दूल्हा की गिरफ्तारी के बाद इलाके में इसकी खुब चर्चा हो रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.