Abhi Bharat

नालंदा : चार दिनों से लापता डॉक्टर का शव मिलने से इलाके में सनसनी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को हरनौत थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के समीप चार दिनों से गायब डॉक्टर का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. शव मिलने की सूचना मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बिहारशरीफ के इमादपुर निवासी स्व केशव ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र डॉक्टर सुरेश शर्मा है.

परिजनों ने बताया कि वह करीब 35 वर्षों से बिहारशरीफ से आकर हरनौत में होम्योपैथ का किलनिक चलाते थे. सोमवार को जब वे घर नहीं लौटे तो वेलोग खोजबीन शुरू की. खोजबीन के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी बीच आज सुबह जब एक महिला शौच करने गई तो उसे पानी में हाथ नजर आया. जिसके बाद वह इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान होम्योपैथ डॉक्टर के रूप में किया.

वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन इस इलाके में छिनतई की घटना होते रहती है. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाशों द्वारा छिनतई के दौरान उन्हें गड्ढे में धकेल दिया होगा, जिसके करण डूबने से उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. परिजन द्वारा हत्या का आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.