Abhi Bharat

नालंदा : हनुमान मंदिर में मंगल आरती के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज के बाद लोगों ने किया हंगामा

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र का अम्बेर चौक मंगलवार की देर शाम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दरअसल, हनुमान मंदिर में मंगल आरती के दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दी. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. जिससे महिला उर्मिला देवी समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. इसके बाद बजरंग दल के लोग उग्र होकर हंगामा करने लगे. भीड़ ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया.

आक्रोशित सड़क जामकर एसपी-डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगें. हंगामा बढ़ने की सूचना के बाद डीएसपी दलबल के साथ पहुंच गए. चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि, उग्र भीड़ के तेवर देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इसके बाद एसडीओ अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंचे, उनकी गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी हुई. लेकिन, चालक वाहन लेकर निकल गया. आक्रोशित लोग दोषी पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे, एसडीओ ने बताया कि लिखित शिकायत मांगी गई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

बजरंगल दल के जिला गोरक्षा प्रमुख विक्की सिंह ने बताया बताया कि आरती के दौरान एकाएक पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने लगी. जिससे महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. इसके बाद भीड़ हंगामा करने लगी. हनुमान मंदिर में वर्षों से सड़क पर खड़े होकर श्रद्धालु मंगल आरती करते आ रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.