Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति की बैठक आयोजित

सीवान में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई. बैठक का संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने की, जिसमें पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत के मुखिया एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में जीपीडीपी अंतर्गत योजनाओं का चयन, वार्षिक एवं पूरक योजनाओं से संबंधित योजना आदि पर विचार विमर्श के लिए बैठक आयोजित किया गया. बैठक में नहीं आने वाले पदाधिकारियों के बारे में सदस्यों ने नाराजगी जताई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली, नल जल समेत अन्य विभाग के संचालित कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में शामिल विभाग के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने संचालित योजनाओं की जानकारी थी. इस दौरान भोपतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव ने बड़हरिया सीएचसी में रैबीज का टीका नहीं होने का मुद्दा उठाया तो बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह से जिला में ही रेबीज का टीका उपलब्ध नहीं है. जिला में उपलब्ध होते ही बड़हरिया सीएचसी में उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं पकड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य इसराइल ने पंचायतों में हर घर नल योजना में अनियमितता का मुद्दा उठाया तो वहीं राछोपाली पंचायत के मुखिया राजीव कुमार सिंह ने अपने पंचायत के श्यामपुर मुसहर टोली के लोगों के बीच करोना काल से अब तक राशन कार्ड जारी नहीं करने का मुद्दा उठाया. तत्पश्चात पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्ड वितरण करने का आदेश दिया. नवलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम उर्फ पप्पू ने अपने पंचायत में आंगनबाड़ी सहित अनेक मुद्दों पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय में ढाई हजार से तीन हजार तक की अवैध राशि वसुली की बात कही.

बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी स पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार, उप प्रमुख रामकली देवी, डॉ प्रभात कुमार, सीडीपीओ केशव कुमार, पशु चिकित्सक संतोष कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मधुप कुमार, मुखिया राजीव कुमार सिंह, मुखिया चंद्रमा राम, मुखिया संजय प्रसाद मुखिया रवि रंजन यादव उर्फ पप्पू, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, मुखिया भुट्टो अहमद, समिती सदस्य मकसूद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, राकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सहित विभाग के पदाधिकारि व प्रतिनिधि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.