Abhi Bharat

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी दुर्योधन दो साथियों संग गिरफ्तार, कारबाईन समेत कई हथियार भी बरामद

बेगूसराय में एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न मामलों के आरोपी कुख्यात अपराधी दुर्योधन कुमार एवं उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से कारबाईन सहित अन्य हथियार भी मिले हैं.

बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सात जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कावेरी पेट्रोल पम्प एघु के समीप कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में इस कांड के फरार अभियुक्त कॉन्ट्रैक्ट किलर अजय कुमार उर्फ दुर्योधन को देसी रायफल एवं जिन्दा कारतूस के साथ लखीसराय जिले से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दुर्योधन ने स्वीकार किया है कि प्रिंस और वह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के साथ-साथ हथियार की भी तस्करी करते थे. इसी को लेकर वर्चस्व की जंग में उसने प्रिंस की हत्या की है. दुर्योधन की गिरफ्तारी के साथ उसके पूरे गैंग का खुलासा करते हुए दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. टीम में शामिल सभी को एसपी योगेंद्र कुमार पुरुस्कृत करेगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.