Abhi Bharat

नालंदा : खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

नालंदा में शुक्रवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर गांव स्थित रघुनंदन बाबा के कुटिया के समीप पंचाने नदी में पैर फिसलने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक शिव शंकर केवट का 10 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन कुमार स्कूल से पढ़ाई कर घर लौटा था. जिसके बाद खेलने के लिए रघुनदंन बाबा की कुटिया के पास चला गया. खेलने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरा. पास खेल रहे बच्चे की नजर डूबते हुए किशोर पर पड़ी तो बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास से जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला तब तक डूबने से किशोर की मौत हो चुकी थी.

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे दीपनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चे का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा जिससे डूबने के कारण चंदन की मौत हो गई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.