Abhi Bharat

मुंगेर में छठ के लिए गंगा स्नान करने जा रही पांच महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत

निरंजन कुमार

मुंगेर में सोमवार को रेल ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पांच महिलाओं की कटकर मौत हो गयी जबकि दो महिलओं समेत चार लोग घायल हो गये. घटना जमालपुर-किऊल रेलखंड के अदलपुर रेलवे स्टेशन के समीप घटी. मृत्तको में दो महिलाएं एक ही परिवार की हैं.

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह छठ पर्व को लेकर ये महिलायें गंगा स्‍नान करने जा रही थी. वहीं अदलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ट्रैक पार करने के दौरान महिलायें दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आई गयीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाया, जिस कारण महिलाओं को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका. कुहासे की वजह से उन्‍हें रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन नहीं दिखी और वे हादसे की शिकार हो गईं. ट्रेन उन्‍हें रौंदती हुयी निकल गयी.

मृत्तकों में चार महिलाओं की पहचान हो चुकी हैं जिनमे अदलपुर निवासी रेखा देवी (39), अनीता देवी (38), गीता देवी (35) व विजो देवी (38) बताई जा रही है. वहीं तथा अन्‍य महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि घायलों में मनोज रविदास, रुक्मणी देवी, लहुंग मांझी और गिरीश शर्मा बताये जा रहे हैं. उधर, घटना की बाद नाराज ग्रामीणों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया. जिससे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस बीच प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा व 20-20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के तहत देने की घोषणा की है. वहीं जमालपुर जीआरपी लोगों को समझा बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराने में जुटी हुयी है.

You might also like

Comments are closed.