Abhi Bharat

मोतिहारी : कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना, जिलाधिकारी ने खुद किया मॉनेटरिंग

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को छौड़ादानों, मेहसी एवं संग्रामपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना हुई. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. वहीं जनप्रतिनिधियों को सेफ गेट से मतगणना हॉल में प्रवेश कराया गया.

सीसीटीवी कैमरे से मतगणना केन्द्र की हरेक गतिविधियों पर रखी जा रही विशेष नजर

मतगणना स्थल पर पहुंचे जिले के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं मतगणना केंद्र की हरेक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गयी. उक्त मतगणना केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.