Abhi Bharat

मोतिहारी : हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल में बुधवार की रात शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव की है.

हर्ष फायरिंग की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, परिजनों ने मृत बच्चे की लाश को कहीं छिपा दिया है. स्थानीय लोग कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

बारात दरवाजा लगते ही अचानक होने लगी हर्ष फायरिंग

सिसहनी गांव में हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल एडीपीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. मिल रही जानकारी के मुताबिक सिसहनी पंचायत की पूर्व मुखिया गेनामती देवी की पौत्री की शादी थी. शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था. बाराती दरवाजे पर आए तो अचानक हर्ष फायरिंग होने लगी. इसी दौरान गोली एक सात वर्षीय बच्चे को लग गई, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जयकिशुन पासवान के बेटे गोविंद कुमार के रूप में हुई है. रात भर खाक छानने के बाद पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर सरेह में दफनाए गए बच्चे के शव को खोज निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस : एसपी

इस संदर्भ में पुछे जाने पर पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ीदयाल के सिसहनी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. इस फायरिंग में एक अन्य लड़के के जख्मी होने की भी बात सामने आ रही है जिसकी तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस कांड में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि सरकारी रोक के बावजूद हुई हर्ष फायरिंग की यह घटना पुलिस के लिए एक तरह से चुनौती है. अब देखना यह है कि पुलिस ऐसी घटनाओं से कैसे निपटती है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.