Abhi Bharat

कैमूर : झारखंड से चना का साग बेचने कुदरा आई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां झारखंड के पलामू जिला से चना का साग बेचने कैमूर के कुदरा आई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला झारखंड के पलामू जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरू गांव निवासी राजेश सिंह की 34 वर्षीय पत्नी मनीता देवी बताई गई है. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि यह गांव से ट्रेन के माध्यम से चना का साग लेकर गांव देहात में जाकर बेचती थी. इसी दौरान साग बेचने के लिए कैमूर के कुदरा आई हुई थी, जहां रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड रेलवे ट्रैक को पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कुदरा के पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए महिला को भभुआ के अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन, सदर अस्पताल में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया और चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक महिला एक गरीब परिवार से थी जो कि अपनी मां के साथ रहती थी. पति है, मगर साथ नहीं रहता. पिता भी नहीं है, जिस कारण अपने घर के भरण पोषण के लिए महिला गांव-गांव जाकर साग बेचती थी. इसी क्रम में महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.