Abhi Bharat

मोतिहारी : शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा बिहार, एसएनएस विद्यापीठ में स्वागत के दौरान बोले शिक्षा मंत्री

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज धाम स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना कर मोतिहारी लौटने के दौरान में सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का बालगंगा स्थित एसएनएस विद्यापीठ के प्रांगण में स्वागत किया गया.

अपने स्वागत समारोह में मंत्री ने कहा कि बिहार शिक्षा के मामले में आत्मनिर्भर राज्य बनेगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई तकनीकी का प्रयोग कर रही है. शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि जाली प्रमाण-पत्र पर शिक्षक बनने का सपना देखने वालों को जोर का झटका लगा है. अब बिहार में सिर्फ असली डिग्री और योग्यता वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक बन पायेंगे. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान उन्होंने शिक्षकों से किया.

एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

इससे पूर्व बालगंगा स्थित एस‌एन‌एस विद्यापीठ प्रांगण के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर करीब 500 की संख्या में एस‌एन‌एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी व एसएनएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थी व प्रशिक्षु बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के स्वागत में घंटों डटे रहे. एस‌एन‌एस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा डायरेक्टर सुमन द्विवेदी, एस‌एन‌एस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीके गुप्ता, एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर कमरुल हसन अपने-अपने हाथों में पुष्पगुच्छ लिए मंत्री श्री चौधरी की प्रतीक्षा कर रहे थे. अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के बाद जैसे ही शिक्षा मंत्री श्री चौधरी का काफिला एस‌एन‌एस विद्यापीठ द्वारा संचालित महाविद्यालय के मुख्य द्वार के करीब पहुंचा पुष्प वर्षा करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं व प्रशिक्षुगणों के चेहरे श्रद्धा भाव से खिल गए. शिक्षा मंत्री का कारवां रुकते ही चेयरमैन श्री शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर एस‌एन‌एस विद्यापीठ के प्रांगण में उन्हें आने का आमंत्रण दिया. विद्यार्थियों के हाथों में फूलों की पंखुड़ियां देखते ही शिक्षा मंत्री प्रसन्न हो गए और उन्हें अपने ऊपर ना बरसाने की सलाह देते हुए इस आदर व सम्मान के लिए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया. मंत्री श्री चौधरी के इस सादगी भरे व्यवहार से विद्यार्थीगण अति प्रसन्न हुए. उसके बाद शिक्षा मंत्री विद्यापीठ में पहुंचे जहां चेयरमैन श्री शर्मा के द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम् तथा महात्मा गांधी से जुड़ी चरखा व तस्वीर वाला मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस शैक्षणिक संस्थान को खूब आगे बढ़ने व तरक्की करने की कामना की.

मौके पर ये लोग भी रहे उपस्थित

मौके पर सहायक प्रो. अमन कुमार चौधरी, आर. द्विवेदी, एम. मनोहर, डी.के.मिश्रा, प्रभात कुमार गिरि, एस के सुमन, अब्दुल रहमान, शकील आलम, प्रीति दुबे, स्वर्णा राज, मुकेश कुमार, मुकेश राज, सतीश कुमार, अनिल कुमार, विवेक शुक्ला, इशरत जहां, गुलाब अंसारी, शशि कुमार, प्रभात मणिपाल, नेहा झा,मुकेश कुमार, एस‌.के.पंकज इत्यादि मौजूद थे. वहीं छात्राध्यापिकाओं में खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, अनु प्रिया, नन्दनी कुमारी, किरण कुमारी, विदिशा, अमृता आनन्द, सपना सुरभि व एकता कुमारी ने चन्दन अक्षत लगाकर मंत्री का स्वागत किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.