Abhi Bharat

कटिहार : निजी नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने किया सील

कटिहार से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को एक निजी नर्सिंग होम ए टू जेड को प्रशासन ने सील कर दिया.

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक के समीप स्थित ए टू जेड नर्सिंग होम बिना चिकित्सक और अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा संचालित थी. कल शुक्रवार को प्रसूता तमन्ना की मौत बाद वहां बवाल मच था और कार्यरत स्वस्थकर्मियों की पिटाई भी हुई थी. जिसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. जिला प्रशासन की गठित तीन सदस्यीय टीम के जांच में इसका खुलासा हुआ. वहीं नर्सिंग होम का संचालक परवेज फरार बताया जा रहा है.

जांच टीम में शामिल एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि मीडिया और पीड़ित परिजन की शिकायत पर निजी नर्सिंग होम की व्यवस्था की जांच हुई. यहां कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नही हुए. चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रसाशन की देखरेख में ए टू जेड नर्सिंग होम के कार्यालय को सील कर दिया गया है. कुछ मरीज यहां अभी भी है जिनके जाने के बाद पूरी तरह से इसे सील कर दिया जाएगा. तीन सदस्यीय टीम जिला प्रशासन को यहां की व्यवस्था की रिपोर्ट सौंपेगी. जांच टीम में शामिल स्वास्थ विभाग के चिकित्सक आर एन पंडित ने कहा कि यह नर्सिंग होम मानक के विरुद्ध संचालित है. संचालक समेत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अप्रशिक्षित हैं, आईए और बीकॉम पढ़ाई करने वाले छात्र के भरोसे यहां इलाज कराया जा रहा था. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.