Abhi Bharat

कैमूर : जिप सदस्य लल्लू पटेल ने खुर्माबाद गांव में 2,11,000 की लागत से बने चबूतरे का किया उद्घाटन, ग्रमीणों में खुशी की लहर

कैमूर में रविवार को भभुआ प्रखंड जागेबाराव पंचायत के खुर्माबाद गांव में मेन रोड के बगल मे 2 लाख 11 हजार की लागत से बने सार्वजनिक चबूतरे का जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने उद्धघाटन किया. जहां ग्रामीणों ने किया जिप सदस्य का भव्य स्वागत किया.

वहीं मौके पर जिला पार्षद विकास सिंह ने बताया की हमारे जिला परिषद के 15वें वित्त की राशि दो लाख ग्यारह हजार रुपया से कराया गया है. खुर्माबाद भभुआ प्रखंड का बहुत पिछड़ा गांव है. यहां एससी समाज से पासवान, चमार जाति के लोग रहते हैं. इस गांव में न सडक की व्यवस्था है, न पानी की. घर भी पूरा मिट्टी का है. यहां के लोग अत्यंत गरीब है अगर 10 मेहमान आ जाए तो घर पर बैठा नहीं पाएंगे. ऐसे मे इनके मन में हमेशा रहता था कि कोई सार्वजनिक चबूतरा बन जाता तो गांव का सम्मान बढ़ जाता, जिसको देखते हुए इनके मांग पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है.

चबूतरा बन जाने से इनके यहां आये अतिथि का स्वागत हो, या सर्वाजनिक प्रोग्राम या बैठक करना हो, सबको इसका लाभ मिलेगा. खासकर गांव की महिलाओं को समूह का बैठक या पूजा पाठ मे भी सहूलियत होंगी. इसके बनने से गांव के छात्र-छात्राएं भी क्यूज हो या कोई भी शिक्षा संबधित प्रतियोगिता कर सकते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.