Abhi Bharat

नालंदा : सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अनुसंधान इकाई और विधि व्यवस्था इकाई के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक

नालंदा में लंबित कांडों के निष्पादन व ठंड के मौसम में बढ़ते अपराध पर निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर बिहार थाना के सभागार में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अनुसंधान इकाई और विधि व्यवस्था इकाई के प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.

इस मौके पर डीएसपी ने बताया कि इन पदाधिकारियों के पास अनुसंधान हेतु कांड लंबित हैं. सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक की गई है. यदि हमारे अनुसंधान पदाधिकारी लंबित कांडों का निष्पक्ष व विधिवत कार्रवाई करते हुए छापेमारी व गिरफ्तारी करेंगे. इससे वादी की शिकायत दूर होगी और पुलिस का जो काम है उसमें सुधार होगा. इन्हें त्वरित गति से कार्य करते हुए लंबित व वांछित कांडों का निष्पादन हर हाल में समय के साथ करना होगा. इसके लिए इन्हें सजग किया जा रहा है साथ ही ठंड के महीने में चोरी, सड़क दुर्घटना जैसी में सजग रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए भी इन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है.

कांडों के फरार अभियुक्तों पर लगातार निरोधात्मक कार्रवाई करें इससे बदमाशों में भय और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल, नगर थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.