Abhi Bharat

कैमूर : डेढ़ वर्षीय दो मासूम चचेरे भाईयों की पोखरे में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पोखरा में डूबने से एक ही घर के दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना करमचट थाना क्षेत्र के बनौली गांव की है. वहीं घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बताया जाता है घर के पास पोखरा के पीड़ पर खेलने के दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे पोखरा में गिर गए. जिससे दोनों मासूम भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दोनो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल हो गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर वालों ने बताया कि आज सुबह 8 बजे दोनों बच्चे घर के पिछले दरवाजा से निकल कर घर के पीछे पोखरा के पीड़ पर चले गए, जहां खेलते समय ही पीड़ से पैर फिसल गया और दोनों बच्चे पानी में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. घर से कब निकल गए थे इसका पता किसी को नही चल सका. जिसके बाद गांव के ही लड़के ने जब दोनों का पानी में तैरते हुए शव देखा तो शोर मचाने लगा और घर आकर बताया.

परिजनों ने तत्काल दोनों बच्चों को पोखरे से निकाल चेनारी हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची करमचट पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतको में एक डेढ़ वर्षीय मासूम उज्ज्वल कुमार संदीप प्रजापति का पुत्र एवं दूसरा डेढ़ वर्षीय शिवम कुमार अजित प्रजापति का पुत्र बताया जाता है. दोनों मासूम बच्चें चचेरे भाई थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.