Abhi Bharat

कैमूर : रिश्ते में भैसुर को भवे से हुआ प्यार तो छोटे भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

कैमूर में रिश्तों को शर्मसार और कलंकित करने वाली एक आपराधिक घटना सामने आई है. जहां बड़े भाई को अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो गया, जिसके बाद उसे पाने के लिए बड़े भाई ने रिश्ते में अपने ममेरे छोटे भाई की नृशंस हत्या कर डाली. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव की है.

बता दें कि नंदना गांव निवासी प्रदीप शर्मा का शव बीते सोमवार 8 जून की सुबह गांव स्थित कुटिया के पीछे नहर के किनारे एक कुएं से बरामद किया गया था. मामले में परिजनों के द्वारा आवेदन देकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमे पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त वशिष्ठ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया गया. लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो मामला कुछ और ही निकला. जिसके बाद पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मृतक प्रदीप शर्मा की पत्नी और उसके भैसुर (प्रदीप शर्मा के फुफेरे भाई) पप्पू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक प्रदीप शर्मा के फुफेरे भाई पप्पू शर्मा का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस कारण फुफेरे भाई ने मृतक प्रदीप कुमार को अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चैनपुर संतोष सिंह एवं डीआईयू की एक टीम बनाई गई थी. जांच के दौरान मृतक एवं उसके दोस्तों के विषय में जानकारी इकट्ठा की जाने लगी. मामले में गहराई से अनुसंधान किया गया तो पाया गया कि मृतक कि पत्नी और फुफेरे भाई पप्पू शर्मा एक दूसरे से लगातार संपर्क में थे. घटना के दिन मृतक एवं पप्पू शर्मा एक साथ देखा गया था. जिसके बाद पप्पू शर्मा से गहन पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पप्पू शर्मा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसका मृतक की पत्नी के साथ बीते आठ माह से प्रेम प्रसंग चल रहे था. प्रदीप शर्मा मुंबई में रहकर कार्य करता था. लॉकडाउन के दौरान घर आ गया था. जिस कारण मिलने जुलने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी. इन्हीं कारणों से पप्पू शर्मा ने अपने फूफेरे भाई की हत्या की योजना बनाई. योजना के दौरान पप्पू शर्मा ने यह सोचा था कि मृतक प्रदीप शर्मा के ऊपर कुछ लोगों का पैसा बकाया है और उन लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है. ऐसे में उसकी हत्या कर दी जाएगी तो उसका नाम ना आकर जिन लोगों के द्वारा धमकी दी गई है उन लोगों को पुलिस पकड़ लेगी और वह बच जाएगा. इसी योजना को लेकर बीते 7 जून 2020 की रात पप्पू शर्मा अपने फुफेरे भाई प्रदीप शर्मा के साथ सुनसान में कुएं के पास पहुंच कर उसे खूब शराब पिलाया और शराब में नशे की गोली मिला दी. जिससे प्रदीप अत्यधिक नशे में हो गया. जिसके बाद पप्पू शर्मा के द्वारा उसके सर को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर कुएं में डाल दिया गया. अभियुक्त पप्पू शर्मा और मृतक की पत्नी के बीच यह तय हुआ था कि कुछ समय बीतने के बाद यह दोनों भाग जाएंगे और शादी कर लेंगे. पुलिस द्वारा जब पप्पू शर्मा एवं मृतक की पत्नी का व्हाट्सएप जांच किया गया तो पता चला कि मृतक प्रदीप की पत्नी ने अपने मोबाइल में विनीत बेटा के नाम से एक व्हाट्सएप बना कर रखा था. वही पप्पू शर्मा ने अपने मोबाइल में आरती दीदी के नाम से एक व्हाट्सएप बना रखा था. उसी पर दोनों के द्वारा बातचीत होती थी. जिसका खुलासा मोबाइल बरामदगी के बाद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू शर्मा एवं मृतक की पत्नी को हत्या की साजिश एवं हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.