Abhi Bharat

कैमूर : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार का किया पुतला दहन

कैमूर जिला के रामपुर में देश में बढ़ती महंगाई, अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर कैमूर के राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के विरोध में किया जमकर नारेबाजी भी की गई.

राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय लालू प्रसाद यादव के आहवान पर पूरे प्रदेश में बढ़ते महंगाई को लेकर इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है, जो कि ऐसे निक्कमी सरकार की राज्य में इस वक्त देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ी हुई है. जिसमें गैस सिलेंडर, और डीजल पेट्रोल के साथ साथ खाद पदार्थों में भी महंगाई बढ़ी हुई है क्योंकि दाल और तेल की दाम इतनी बढ़ी हुई है कि जिसके वजह से देश की जनता और युवाओं की कमर तोड़ कर रख दिया है.

गरीब परिवार के लोगों को खाने पीने के लाले पड़ने लगे हैं. गरीब-गुरबा लोग इस महंगाई से काफी परेशान हैं और उनका जीना जैसे मुहाल हो गया है. मगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार अभी भी चुप्पी साधे हुए है. जिसको लेकर आज राजद कार्यकर्ता ने आक्रोश मार्च के साथ विरोध प्रकट करते हुए आज कैमूर जिला के बेलांव प्रखंड के रामपुर में, केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया है और राज्य सरकार और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अभी भी बढ़ते महंगाई को रोका नहीं गया तो हम लोग राजद के कार्यकर्ता आगे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.